Welcome to ATMA Katihar

SHRI. NITISH KUMAR
Hon’ble Chief Minister
SHRI. KUMAR SARVJEET
Hon’ble Agriculture Minister
कृषि मत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘‘सपोर्ट टू स्टेट एक्सटेंशन प्रोग्राम फाॅर एक्स्टेंशन रीफोर्मस‘‘ के अन्तर्गत राज्यों में कृषि प्रसार प्रबन्धन को नया संगठनात्मक व्यवस्था देना, उनका समुचित परिचालन मार्गदर्शन एवं निर्णैय लेने की प्रक्रिया का विकेन्द्रीकरण के लिए एक जिला स्तरीय कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्धन अभिकरण (आत्मा) की स्थापना की गई हैं । इसका उद्देश्य किसानों की भागीदारी से कार्य योजना बनाना एवं साधनों के आवंटन में प्रखण्ड स्तर पर सभी भागीदारों के उत्तरदायित्व को बाँटना जिससे की कृषि प्रणाली में नवीनता लाना कृषक संगठनों के माध्यम से प्रौद्योगिकी प्रसार में पाये जाने वाले अन्तर को कम करना तथा कृषकों के लिए बेहतर साधन प्रबन्ध कराना है ।

Latest Updates

Important Link